EP 19 - Judti Kadiya Podcast By  cover art

EP 19 - Judti Kadiya

EP 19 - Judti Kadiya

Listen for free

View show details

About this listen

दिल्ली और जयपुर दोनों जगह हुए मर्डर केस को पुलिस एक दूसरे से जोड़ तो रही थी पर अभी उसे इस बात पर संदेह कर रहे थे वह इस बात पर कोई खास निर्णय नहीं ले पाए थे क्योंकि पहले हुए दोनों मर्डर केस में उन्हें पर्ची मिली थी वह जयपुर में वह मर्डर केस में नहीं मिली थी पर तीनों मर्डर केस पर जितने भी चाकू के निशान थे और जितने भी ऊपरी ऊपरी घाव एक जैसे थे और उधर जीत विक्रम के पिता को एक जैकेट मिला जिसमें उन्हें वह सिम पर्ची मिले जिस पर सुकून लिखा हुआ था पर उन्हें यह बात समझ नहीं आई पर फिर उन्होंने यह बात पुलिस को बताई और पुलिस ने कंफर्म कर दिया कि तीनों मडर केसेस किसी एक ही इंसान ने किए हैं जो कि शायद बहुत सरफिरा या पागल सा है आखिर क्यों कोई किसी को मारेगा और उसे इस तरह का कोई पर्ची लिखकर देगा आखिर इस शब्द का तीनों मर्डर केस से क्या संबंध था पुलिस के लिए यह बात समझने अब और भी मुश्किल होता जा रहा था इधर डॉक्टर सिंह नाम बाकी दोनों बॉडी मिलने के बाद उनकी जांच की और पुलिस वालों को बताया कि इन दोनों बॉडी में भी वही केमिकल इस्तेमाल हुआ है पर कोई किसी को इतनी बुरी तरह से क्यों मारेगी पर पुलिस के पास मिशा मीरा और जीत से पूछताछ करने के अलावा कुछ और नहीं बचा था पुलिस ने तीनों को वहां बुलाया उन तीनों ने जयपुर पहुंचकर एक दूसरे से मिले कर और मीरा ने मिशा को ठीक से समझा दिया था कि उसे क्या और कैसे बोलना है और मिशा भी यह जानती थी कि अगर उसने थोड़ी सी भी गलती की तो वो इस केस में बहुत बुरा फंस जाएगी पर इन तीनों के वहां पहुंचते ही इन्हें एक साथ देखकर तो पुलिस वाले ही दंग रह गए थे क्योंकि यही तीनों वह लोग थे जिन्होंने पहली और आखिरी बॉडी सबसे पहले देखी थी तो अब क्या पुलिस वालों का इन तीनो पर शक और गहरा हो जाएगा और आखिर कौन है जो इन तीनों के अलावा उसे मर्डर केस को जानता है और क्यों कोई किसी को इतनी बुरी तरह से मारेगा आखिर ऐसा क्या किया था इन लोगों ने क्या पुलिस इस बात का पता लग पाएगी Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
No reviews yet